
भंवरलाल
एड्स ठीक हुआ।
पता
जोधपुर, राजस्थान, भारतमैं, भंवरलाल जाट, पुत्र श्री बीरमाराम जी जाट, मुझे बुखार आने पर मैंने अम्बिका हॉस्पीटल में दिनांक 22-9-2000 को डॉ. दीपक श्रीवास्तव को दिखाया। लेकिन मेरा बुखार तेज होता गया तो डॉ. ने टेस्ट करवाने के लिए कहा। दिनांक 25-9-2000 को मेरा टेस्ट कराया तो मेरे खून में एचआईवी पॉजिटिव पाया। इसके बाद मैंने दिनांक 26-9-2000 को डॉ. मनोज लाखोटिया को दिखाया उन्होंने भी मेरा टेस्ट करवाया। उसके बाद मैंने डॉ. अरविन्द माथुर को दिखाया उन्होंने मुम्बई से भी मेरा टेस्ट करवाया इन सभी टेस्ट में एचआईवी पॉजिटिव बताया गया।
-
जब ईलाज शुरू हुआ उस समय मेरा वजन 65 किलो था। धीरे-धीरे मेरा वजन कम होता गया और 46 किलो पर आ गया। उस समय मैं एम.डी.एम. अस्पताल में भर्ती था और मेरे हाथ में दवाई का ड्रीप लगा हुआ था। वह चलते-चलते बन्द हो गया तो डाक्टरों ने घरवालों को कहा कि इन्हें घर ले जाओं अब ठीक होने की कोई उम्मीद नहीं है।
-
मुझे घर पर लाया गया तो सम्पूर्ण घर में मातम छा गया। सभी लोग बिलख-बिलख कर रो रहे थे। सभी रिश्तेदार इकट्ठे हो गये, मैं हिल-डुल नहीं सकता था न ही बोलने की शक्ति बाकी थी। मैं सब समझ और सुन रहा था कि ये लोग मेरी मृत्यु के कारण दुःखी थे जो कुछ ही समय में मुझे निगलने वाली थी।
इसी दौरान मेरे छोटे भाई उदाराम को किसी परिचित के माध्यम से सद्गुरूदेव श्री रामलालजी सियाग के बारे में जानकारी मिली कि उनसे दीक्षा लेने के पश्चात् शरीर में सभी प्रकार के रोग बिना दवाई के केवल ध्यान व नाम जप से ठीक हो जाते हैं। तो मुझे चार आदमी स्ट्रेचर पर लेटा कर गुरूदेव के आश्रम में दीक्षा दिलवाने के लिए दीक्षा प्रोग्राम में लाए। गुरुदेव द्वारा बताये गये नाम जप व ध्यान से आज मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ तथा मेरा वजन 46 किलो से बढ़ कर 87 किलो हो गया है।
-
इस दौरान जब मैं ठीक हो गया तो डॉक्टरों को बताया कि अब मुझे कोई बीमारी नहीं है। तो डॉक्टरों ने मेरा ब्लड टेस्ट किया। टेस्ट रिपोर्ट देखकर डॉक्टरों ने आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि ऐसा आज तक नहीं हुआ।
-
मैं, भंवरलाल जाट, इस रोग से पीड़ित लोगों से कहना चाहता हूँ कि गुरुदेव द्वारा बताये गये नाम जप व ध्यान से आपके शरीर में जो रोग हैं वो अपने आप ही खत्म हो जाएगा।