विद्यालयों में सिद्धयोग ध्यान शिविर
अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र, जोधपुर द्वारा आयोजित ध्यान कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को विशेष लाभ हुआ है। विद्यार्थियों ने अपनी एकाग्रता एवं स्मरण शक्ति में बढ़ोतरी महसूस की है। गुरुदेव सियाग सिद्धयोग की ध्यान शैली अपनाने से विद्यार्थियों ने तनाव मुक्त होने के साथ आन्तरिक शांति भी महसूस की। संस्था के इन प्रयासों को सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने सराहा है।