
गंगासिंह
क्रॉनिक माईलो प्रोलाइफरेटिव नियोप्लाज्म एसेंशियल की समस्या से मुक्ति
पता
प्रधान अधिकारी, भारतीय तट रक्षक, अश्विनी अस्पताल, मुम्बईगुरुदेव को कोटि-कोटि प्रणाम। मैं अश्विनी अस्पताल में मार्च 2017 में भर्ती हुआ था। वहाँ सिद्धयोग की जानकारी दी जाती हैं।
-
मैंने भी अप्रेल 2017 में सिद्धयोग शुरू किया। मुझे क्रॉनिक माईलो प्रोलाइफरेटिव नियोप्लाज्म एसेंशियल की समस्या थी।
-
अप्रेल 2017 में मेरी प्लेटिलेट्स 5,07,000 थी। मैं छः महीने से ध्यान कर रहा हूँ। मुझे कभी यौगिक क्रियाएँ नहीं हुई लेकिन मेरे सारे कार्य गुरुदेव की कृपा से होते हैं। मैं जो भी कार्य करता हूँ, गुरुदेव को बता कर करता हूँ और मेरा कार्य पूर्ण हो जाता है।
अब मैं पुनः भर्ती हुआ और मेरी प्लेटिलेट्स 3,50,000 आई है जो कि सामान्य है। अभी कुछ दिन पहले ही मुझे पहली बार बहुत तेज स्वतः यौगिक क्रियाएँ शुरू हो गई हैं।
-
ध्यान के बाद बहुत हल्का व शांति महसूस होती है। ऐसे समर्थ गुरुदेव को बार-बार मेरा प्रणाम।