Image Description Icon
सात्विक आराधना का फल कभी नष्ट नहीं होता
6 अप्रेल 1988
गुरुदेव श्री रामलालजी सियाग
एवीएसके, जोधपुर के संस्थापक और संरक्षक

संसार की हर वस्तु नाशवान है, परन्तु ईश्वर भक्ति का फल कभी भी नष्ट नहीं होता है। वह हर जन्म में निरन्तर बढ़ता ही जाता है। इसके बारे में अर्जुन ने भगवान् श्री कृष्ण से पूछा -

  • अयतिः श्रद्धयोपेतो योगाच्चलितमानसः ।
    अप्राप्य योगसंसिद्धिं कां गतिं कृष्ण गच्छति॥
    || गीता - 6ः37 ||

    हे कृष्ण! योग से चलायमान हो गया है मन जिनका, ऐसा शिथिलयत्न वाला श्रद्धायुक्त पुरुष योग सिद्धि को न प्राप्त होकर, किस गति को प्राप्त होता है ?

इस पर भगवान् श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कहा कि :

पार्थ नैवेह नामुत्र विनाशस्तस्य विद्यते ।
न हि कल्याणकृत्कश्चिद् दुर्गतिं तात गच्छति॥

हे पार्थ, उस पुरुष का न तो इस लोक में और न ही परलोक में नाश होता है, क्योंकि हे प्यारे कोई भी शुभ कर्म करने वाला दुर्गति को प्राप्त नहीं होता है।

- भगवान् श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कहा कि

|| गीता - 6ः40 ||
  • प्राप्य पुण्यकृतां लोकानुषित्वा शाश्वतीः समाः ।
    शुचीनां श्रीमतां गेहे योगभ्रष्टोऽभिजायते ॥
    || गीता - 6ः41 ||

    योगभ्रष्ट पुरुष पुण्यवानों के लोकों को प्राप्त होकर, बहुत वर्षों तक वास करके, शुद्ध आचरण वाले श्रीमान् पुरुषों के घर में जन्म लेता है।

  • अथवा योगिनामेव कुले भवति धीमताम् ।
    एतद्धि दुर्लभतरं लोके जन्म यदीदृशम् ॥
    || गीता - 6ः42 ||

    अथवा ज्ञानवान् योगियों के ही कुल में जन्म लेता है। इस प्रकार का जो यह जन्म है, संसार में निःसन्देह अति दुर्लभ है।

  • तत्र तं बुद्धिसंयोगं लभते पौर्वदेहिकम् ।
    यतते च ततो भूयः संसिद्धौ कुरुनन्दन ॥
    || गीता - 6ः43 ||

    वहाँ उस पहले शरीर में साधन किये हुए बुद्धि के संयोग को अनायास ही प्राप्त हो जाता है, और हे कुरुनन्दन ! उसके प्रभाव से फिर भगवत् प्राप्ति के निमित्त यत्न करता है।

  • पूर्वाभ्यासेन तेनैव ह्रियते ह्यवशोऽपि सः ।
    जिज्ञासुरपि योगस्य शब्दब्रह्मातिवर्तते ॥
    || गीता - 6ः44 ||

    वह विषयों के वश में हुआ भी उस पहिले के अभ्यास से ही निःसन्देह भगवत् की ओर आकर्षित किया जाता है। समत्वबुद्धि रूप योग का जिज्ञासु भी वेद में कहे हुए सकाम कर्मों के फल का उल्लंघन कर जाता है।

  • प्रयत्नाद्यतमानस्तु योगी संशुद्धकिल्बिषः ।
    अनेकजन्मसंसिद्धस्ततो याति परां गतिम् ॥
    || गीता - 6ः45 ||

    अनेक जन्मों से अन्तः करण की शुद्धि रूप सिद्धि को प्राप्त हुआ और अति प्रयत्न से अभ्यास करने वाला योगी, संपूर्ण पापों से अच्छी प्रकार शुद्ध होकर, उस साधन के प्रभाव से परम गति को प्राप्त होता है।

  • तपस्विभ्योऽधिको योगी ज्ञानिभ्योऽपि मतोऽधिकः ।
    कर्मिभ्यश्चाधिको योगी तस्माद्योगी भवार्जुन ॥
    || गीता - 6ः46 ||

    योगी तपस्वियों से श्रेष्ठ है, और शास्त्र के ज्ञानवालों से भी श्रेष्ठ माना गया है, सकाम कर्म करने वालों से (भी) योगी श्रेष्ठ है, इसलिये हे अर्जुन (तू) योगी हो।

  • योगिनामपि सर्वेषां मद्गतेनान्तरात्मना ।
    श्रद्धावान्भजते यो मां स मे युक्ततमो मतः ॥
    || गीता - 6ः47 ||

    संपूर्ण योगियों में भी जो श्रद्धावान योगी मेरे में लगे हए अन्तरात्मा से मेरे को निरन्तर भजता है, वह योगी मुझे परम श्रेष्ठ मान्य है।

  • भगवान् ने उपर्युक्त आदेश से यह स्पष्ट कर दिया कि आराधना का फल मोक्ष पर्यन्त नष्ट नहीं होता। एक बार जब यह क्रम प्रारम्भ हो जाता है तो जन्म दर जन्म इसका स्तर ऊपर उठता ही जायेगा, और इसका अन्तिम लक्ष्य मोक्ष होगा।

  • कभी-कभी हमें यह देख कर आश्चर्य होता है कि कोई मानव अनायास साधारण स्तर से बहुत ऊपर उठकर आध्यात्मिक शक्ति की प्रत्यक्षानुभूति करने लगता है। ऐसी स्थिति में हमें समझ लेना चाहिए कि उसके पाप कर्म पूर्ण रूप से नष्ट हो चुके हैं, और पूर्व जन्म के संचित शुभ कर्मों का कर्मफल मिलना प्रारम्भ हो गया है। ऐसी स्थिति अगर जवानी में ही हो जाय तो निश्चित रूप से यह उसका अन्तिम जन्म होगा। आज्ञा चक्र से ऊपर की यात्रा का प्रारम्भ इसका स्पष्ट संकेत है।

शेयर करेंः