Image Description Icon
अनुग्रह का युग
गुरुदेव श्री रामलालजी सियाग
एवीएसके, जोधपुर के संस्थापक और संरक्षक

बाइबल के अनुसार जो सहायक प्रकट होकर शक्तिपात-दीक्षा (Baptized with the Holy Ghost) देगा, वह सम्पूर्ण विश्व की सभी जातियों को देगा। इस बड़े उद्धार का लाभ सम्पूर्ण विश्व को मिलेगा। इस संबंध में बाइबिल के प्रेरितों के कार्य 2:16 से 19, कुरन्थियों के 12:13, गलतियों के 3:28 तथा कुलिसियों के 3:11 में स्पष्ट लिखा है। बाइबिल कहती है कि इतना बड़ा उद्धार पहले किसी युग में उपलब्ध नहीं था, और नहीं बाद में कभी उपलब्ध होगा। (वैदिक दर्शन के अनुसार इस युग में सम्पूर्ण मानवजाति पूर्णता प्राप्त करेगी।)

  • बाइबिल की भविष्यवाणियों के अनुसार यीशु के पुनरागमन तक का समय व्यवस्था का समय था। जिस सहायक को भेजने की भविष्यवाणी यीशु ने सेंट जॉहन के 15:26 एवं 16:7 से 15 में की है, जब वह आकर शक्तिपात दीक्षा ( Baptized with the Holy Ghost) देने लगेगा, जिसका वर्णन प्रेरितों के कार्य 1:4 एवं 5 में किया गया है, तब व्यवस्था का युग समाप्त होकर अनुग्रह का युग आरम्भ हो जावेगा।

  • इस अनुग्रह रूपी शक्तिपात दीक्षा से ( Baptized with the Holy Ghost) विश्व का जो महान् उद्धार होगा, उसे बाइबिल के सभी संत और भविष्यवक्ता बिलकुल ही नहीं समझ सके। बाइबल में वर्णित इब्रानियों 11:13, सेंट ल्युक 10:12 से 23 के अनुसार इस बड़े उद्धार को संतों और भविष्यवक्ताओं ने देखना समझना चाहा, परन्तु वे इसे न देख और न ही समझ सके। उन्होंने दूर से ही देख कर इस बड़े उद्धार के बारे में भविष्यवाणी की थी। उन पर इस उद्धार का भेद प्रकट ही नहीं किया गया था।

  • इफिसिया 3:1 से 16, 1 पीटर 1:10 से 12, बाइबल के अनुसार स्वर्ग के देवता भी उस बड़े उद्धार के बारे में कुछ भी नहीं समझ सके। इसलिए वे भी इसे देखने की लालसा रखते हैं। परमेश्वर के राज्य अर्थात् अनुग्रह के युग की पहचान के बारे में बाइबल कहती है- मनुष्यों को रोगों से मुक्ति दिलाना और दुष्ट आत्माओं को निकालने की सामर्थ्य। सेंट ल्यूक 11:20 “परन्तु यदि मैं परमेश्वर की सामर्थ्य से दुष्ट आत्माओं को निकालता हूँ, तो परमेश्वर का राज्य तुम्हारे पास आ पहुंचा है।“ सेंट ल्यूक 10:9 “वहाँ के बीमारों को चंगा करो और उनसे कहो कि परमेश्वर का राज्य तुम्हारे निकट आ चुका है।

शेयर करेंः