Image सुमित्रा

सुमित्रा

सिद्धयोग का कमाल ब्रेन ट्यूमर में आशातीत सुधार

पता

सुमित्रा पुत्री श्री नरसिंगा राम मेघवाल गाँव- मॉडियाई खुर्द, ओसियां, जोधपुर

पूज्य सदगुरुदेव जी को सादर साष्टांग दण्डवत् प्रणाम। मैं पेशे से अध्यापक हूँ और मैं 16 वर्षों तक अहमदाबाद के एक संत को गुरु मानता रहा। मैंने मेरी छोटी बच्ची का 15 नवम्बर 2009 में सिविल हॉस्पीटल अहमदाबाद में ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन करवाया लेकिन कोई फायदा नहीं मिला।

  • उसके बाद दिसम्बर 2009 में बच्ची को मिर्गी के दौरे आने शुरू हो गए और मणिधारी अस्पताल जोधपुर में दाखिला लिया और जाँच करवाई तो ब्रेन ट्यूमर होना बताया। मैंने पुनः सिविल अस्पताल के डाक्टरों से सम्पर्क किया तो उन्होंने पुनः ऑपरेशन के लिए बोला। मैंने उन्हें ऑपरेशन से मना कर दिया और संत के पास गया। जहाँ उनका जयपुर में 30 जुलाई 2012 में प्रवचन चल रहा था। वहाँ उनसे मिला तो उन्होंने कहा मेरे आश्रम में मिलना ठीक हो जाएगा।

उनके वैद्य के अनुसार 18 माह तक आयुर्वेदिक औषधियाँ खिलाई लेकिन कोई विशेष लाभ नहीं मिला। मैंने अगस्त 2013 को वैद्य के अनुसार पुनः सीटी स्कैन करवाई तो ट्यूमर में कोई कमी नहीं आयी तथा सिर दर्द भी शुरु हो गया।
  • उसके बाद में अक्टूबर 2013 को एम्स नई दिल्ली में ऑपरेशन के लिए गया तो डॉक्टरों ने जुलाई में संभावित तिथि दे दी। तब हमारे साथी श्री अमराराम गहलोत एवं श्री लक्ष्मण राम चौधरी अध्यापक जो पूर्व में सदगुरुदेव सियाग साहब से दीक्षित थे, उन्होंने मुझे कई बार गुरुदेव से मिलने के लिए कहा।

  • लेकिन मैं 16 वर्षों से उस संत को मानने वाला, आसानी से इनकी बात को कहाँ स्वीकार करता। जब वो सलाखों के पीछे चले गये तो भी मेरी श्रद्धा तो उनके बारे में बनी रही थी। फिर उक्त दोनों साथियों ने मुझे कहा कि तुम अगर नहीं चलते हो तो यह बच्ची हमारी है और हम ले जाएंगे।

  • तब मैंने उन दोनों महानुभावों की बात मानी और 21 नवम्बर 2013 को आश्रम आया और सीडी द्वारा मंत्र दीक्षा ली तब से बच्ची के स्वास्थ्य में आशातीत सुधार हुआ है।

  • अब मैं तथा मेरी-बच्ची सुबह शाम दोनों समय ध्यान तथा हर समय मंत्र जाप करते हैं। अब मुझे पूर्ण विश्वास है कि निश्चित रूप से ब्रेन ट्यूमर गायब हो जाएगा। मेरे दोनों साथियों का हार्दिक आभार एवं पूज्य गुरुदेव को बारम्बार दण्डवत् प्रणाम।

Share