संतोष कुमार
हंगरी में रहते हुए गुरुकृपा का अहसास
पता
संतोष कुमार हंसमुखभाई वसावा हंगरी (यूरोप)मैं संतोष कुमार वसावा पुत्र श्री हंसुख भाई वडोदरा (गुजरात) का रहने वाला हूँ। मैं पिछले कई वर्षों से यूरोपीय देश हंगरी में रहता हूँ।
-
वहाँ पर थैरेपी का कार्य है। पिछले कुछ समय से मैं परेशान रहने लगा। मानसिक तनाव हर समय रहता था। हर तरह से संकटों से घिरता गया।
-
जब मैंने 2015 में मेरे पिताजी को बताया तो उन्होंने मुझे गुरुदेव के बारे में बताया और कहा कि मेरे साथ वालों ने बताया है कि गुरुदेव सियाग के ध्यान से सब समस्याओं का निदान हो जाता है।
उनके कहे अनुसार मैंने यू-ट्यूब पर गुरुदेव के वीडियो देखे। जोधपुर आश्रम फोन कर पूरी जानकारी ली और मैंने गुरुदेव का ध्यान शुरू किया तो मुझे असीम शांति का एहसास हुआ। अब मैं नियमित नाम जप और ध्यान कर रहा हूँ। मुझे बहुत राहत मिली।