
नटवरलाल
मुँह का कैंसर ठीक हुआ
पता
आमली का वास, श्याम जी का मन्दिर, जोधपुर (राज.), भारतमैं, नटवरलाल पुत्र श्री दाउलाल जी, निवासी आमली का वास, श्याम जी का मन्दिर, जोधपुर। 2018 में मुझे मुँह का कैंसर हो गया। जब मुझे पता चला तो मैंने अहमदाबाद जाकर ऑपरेशन कराया। अगस्त 2018 में ऑपरेशन हुआ।
-
ऑपरेशन कराने पर और इतनी सारी दवाईयाँ लेने पर भी मुझे आराम नहीं मिला।
-
जनवरी, 2019 में मेरा एक मित्र मुझसे मिलने मेरे घर आया और उसने मुझे गुरुदेव सियाग के ध्यान और संजीवनी मंत्र के बारे में बताया।
मैंने तुरन्त ही ध्यान और सघन मंत्र जाप शुरू कर दिया। गुरुदेव की कृपा से अब, मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ।