Image करण बहादुर क्षेत्री

करण बहादुर क्षेत्री

मधुमेह (शुगर) और पथरी से मुक्ति

पता

गांव- सियालकोट, जिला- सुर्खेत, पश्चिम नेपाल

मैं (करण बहादुर क्षेत्री) डिफेन्स सिक्योरिटी काॅर्पस के लिए काम करता हूँ। मैं मधुमेह (डाइबिटीज) और किडनी में पथरी की समस्या से परेशान रहता था। तब मेरे मित्र राजेन्द्र जी ने मुझे गुरुदेव के बारे में बताकर उनका चित्र दिया और ध्यान करने की विधि बताई।

  • जब मुझे INHS अश्विनी अस्पताल, मुम्बई में भर्ती किया गया तब मेरा शुगर लेवल 450 था। जिस समय मुझे अस्पताल से छुट्टी मिली उस समय मेरा शुगर लेवल 550 था। डाॅक्टरों ने मुझे कुछ दवाईयाँ और इन्सुलिन के इन्जेक्शन दिए जो मुझे खुद ही लगाने थे।

  • मैंने सोचा कि ये इन्सुलिन के इन्जेक्शन अपने शरीर में खुद लगाने से बेहतर है कि मैं मर जाऊँ। यह सोचते ही मैंने अस्पताल से बाहर आते समय सभी दवाईयाँ और इन्जेक्शन भेंक दिए। फिर मैंने सोचा कि जब दवाईयाँ नहीं लेने का निश्चय कर ही लिया है तो फिर मैं अब अपने मित्र द्वारा बताए अनुसार मंत्र जाप और ध्यान करूंगा और देखूंगा कि इसमें कोई सच्चाई है या नहीं।

मैंने नाम जप और ध्यान करना शुरू किया और मुझे यौगिक क्रियाएँ जैसे कि विभिन्न प्रकार के प्राणायाम होने लगे, और मैं ध्यान के समय रोता भी था। मेरी पत्नी मुझे इस तरह रोता देखकर डर गई पर मैंने उससे कुछ नहीं कहा।
  • धीरे-धीरे मेरे स्वास्थ्य में सुधार होने लगा। आज मैं पूर्णतः स्वस्थ हूँ। मेरा शुगर लेवल भी 90 से 110 के बीच रहता है। और पथरी भी किडनी से स्वतः निकल गई। मुझे इसके लिए किसी भी प्रकार की दवाई नहीं लेनी पड़ी।

  • गुरुदेव की कृपा से आज मैं 8 किलोमीटर चल लेता हूँ और भागता भी हूँ। संजीवनी मंत्र के जाप और गुरुदेव की तस्वीर के ध्यान से मेरा जीवन बदल गया।

Share